स्कूल के छात्रों द्वारा निर्मित फिल्म रॉर ऑफ द जंगल का प्रीमीयम हुआशिवपुरी-अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिवपुरी के पर्यावरण में जल, जंगल, जानवारों की भूमिका पर शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर आमजन के लिए प्रदर्शित किया। इस फिल्म को सहायक वन संरक्षक एवं मुख्य अतिथि आदित्य सांडिल व विशिष्ट अतिथि अखिलेश चतुर्वेदी ने डिजीटल बोर्ड पर प्ले बटन दबाकर लाँच किया।
फिल्म में बाघ के माधव टाईगर रिजर्व में आने व यहां के जंगल में घुल-मिल जाने की कहानी बहुत ही रोचक तरीके से प्रस्तुत की गई है। छात्र टाईगर-पारस कुमार इंदोरा, लोमड़ी- तनीषा खान,हिरण-रिशिका शर्मा,भालू-दक्ष दोहरे व शिकारी-रूद्र हिंडोलिया ने अपनी आवाज के जादू एवं डायलॉग डिलिवरी से प्रभावित किया। वहीं उक्त छात्र-छात्राओं ने कहानी के मूल भाव को ध्यान में रखते हुए, शानदार वाद-संवाद के जरिए दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि आदित्य सांडिल (ए.सी.एफ) ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दून पब्लिक स्कूल ने अच्छा आयोजन कर बच्चों को अपने पर्यावरण को जानने का अवसर दिया। ये सभी स्कूलों को अनुकरणीय है। आदित्य सांडिल ने भारत में व विशेषकर मध्यप्रदेश में बाघ संरक्षण को लेकर होने वाले प्रभावी कार्यो का उल्लेख किया। आरम्भ में दून पब्लिक स्कूल के संचालक शाहिद खान ने अतिथिगण को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि आदित्य सांडिल एसीएफ अखिलेश चतुर्वेदी व डायरेक्टर दून पब्लिक स्कूल शाहिद खान ने सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment