सर्किल जेल में बंदियों के परिजन हेतु प्रतीक्षालय कक्ष का लोकार्पण एवं अन्य निर्मित कार्यों का किया अवलोकनशिवपुरी-मध्य प्रदेश के जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं डीजीपी गोविंद प्रताप सिंह ने शिवपुरी स्थित सर्किल जेल में पहुंचकर जेल का निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान जेल डीजीपी गोविंद प्रताप सिंह ने विभागीय मद अंतर्गत निर्मित 10 नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षों का लोकार्पण किया एवं जेल के बाहर बंदियों के परिजनों हेतु प्रतीक्षालय कक्ष का लोकार्पण भी किया। साथ ही ट्रांसजेंडर बंदियों के लिए पृथक से बनाई गई बैरिक एवं अन्य निर्मित कार्यों का अवलोकन किया।
जेल डीजीपी द्वारा सर्किल जेल में चल रहे विभिन्न विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही पाकशाला में जाकर भोजन की गुणवत्ता देखी गई। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जेल में बंदियों को नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूक किया जाए। श्री सिंह ने जेल के अधिकारी व डॉक्टरों से कहा कि नशे वाले बंदियों का उचित उपचार किया जाए और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए। जिससे वह जब जेल से बाहर जाए तो अच्छा जीवन जी सकें। बंदियों के परिजनों हेतु सर्किल जेल शिवपुरी पर प्रतीक्षालय का निर्माण होने एवं मनोरंजन हेतु अधिकांश बैरिकों में टेलीविजन स्थापित करवाए जाने से बंदियों द्वारा डीजीपी से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।
जेल डीजीपी गोविंद प्रताप सिंह के इस दौरे में उनके साथ जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य, उप जेल अधीक्षक राम शिरोमणि पांडे, सहायक जेल अधीक्षक सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण और जेल स्टाफ मौजूद रहा। जेल डीजीपी द्वारा सर्किल जेल में विभागीय मद के अंतर्गत कराए गए कार्यों की सराहना करते हुए जेल अधीक्षक आर्य द्वारा लगन एवं मेहनत से किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद किया। अंत में जेल अधीक्षक श्री आर्य द्वारा डीजीपी जेल एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment