---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 29, 2025

ग्राम विकास माताटीला समिति के तत्वाधान में नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा का किया आयोजन


एक पेड़ मॉं के नाम अभियान को सार्थकता देते हुए ग्राम अछरौनी में किया पौधरोपण

शिवपुरी-विकासखंड खनियाधाना में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवाचार की पहल नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा का आयोजन विकासखंड खनियाधाना के सेक्टर क्रमांक 03 ग्राम अछरोनी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवाकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुर एवं रूपा बाई गौशाला फाउंडेशन नगरेला समिति के द्वारा एक पेड़ मां के नाम हरियाली कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसमें आजीविका मिशन योजना के स्वयं सहायता समूह की बहनों ने बड़े हर्षोलाश के साथ यात्रा का शुभारंभ किया जिसका बेसोरा बालों के पास श्री शिव मंदिर सोनी के कुआं से लेकर पूरे ग्राम अछरोनी की गलियों में धरती मां को हरा भरा रखने के लिए पर्यावरण का संदेश देते हुए कलश यात्रा निकाली गई जिसका समापन बस स्टैंड के पास जन सूचना केंद्र कार्यालय पर हुआ। इसके पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें देवी शंकर शर्मा एवं नवॉकुर संस्था से अमर सिंह यादव, रूपा बाई गौशाला फाउंडेशन से कीरत सिंह यादव ने यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि जब महिलाएं पर्यावरण से जुड़ती हैं तो पर्यावरण की रक्षा होती है। 

इस अवसर पर श्रीमती चदा कोली ने नवाकुर सखी अभियान की संकल्पना साझा की, वहीं नवाकुर संस्था के अध्यक्ष अमर सिंह यादव ने एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों का संवर्धन और पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता अंगूरी झा, हर्वी बाई रजक, किरण कोली सरपंच, श्रीमती सुषमा बुंदेला, रिंकी प्रजापति, श्रीमती अतुल बाई, आशा बाई खटीक, राधा परिहार, वंदना साहू, सुखवती झा, मीना साहू, सावित्री झा, श्रीदेवी सिंह लोधी आदि मौजूद रहे।

No comments: