---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 5, 2025

रात को हुई झमाझम बारिश, कई कॉलोनी में जल भराव व बाढ़ जैसे हालात निर्मित हुए


शिवपुरी।
शिवपुरी में बीती रात्रि से हो रही झमाझम बारिश के बाद कई क्षेत्र में जल भराव और बाढ़ जैसे हालत की स्थिति निर्मित हो गई है। शिवपुरी के नमो नगर, कमला हेरिटेज होटल के आगे रोड, रेलवे स्टेशन रोड, यहां की पुलिस लाइन कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी सर्किट हाउस रोड, पीएस होटल के पास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक एक बछोरा आदि स्थान पर जल भराव और बाढ़ जैसे हालात की स्थिति निर्मित हो गई है। यहां पर नालों पर अतिक्रमण किए जाने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। पानी निकासी के कोई साधन नहीं है। खेतों में अवैध कॉलोनी काटने के कारण लोग बारिश के बाद परेशानी के हालात में पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से नगर पालिका और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जनता परेशानी में है।

विधायक ने किया जल भराव वाले स्थानों का निरीक्षण
जिला मुख्यालय पर हुई झमाझम बारिश के चलते कई स्थानों पर जल भराव के हालात निर्मित हुए और इन हालातों का जायजा लेने के लिए स्वयं शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ के साथ निकले। शहर के उन स्थानों को चिह्नित किया गया जहां बारिश से लोगों के घरो में जल भराव हुआ ओर इन सभी स्थानों को जेसबी की सहायता से जल निकासी की व्यवस्था की गई साथ ही नगर पालिका के अमले के द्वारा भी छोटी-छोटी नालियों को साफ कराया गया ताकि जल भराव के हालात ना बने और जल निकासी हो सके। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ ने भी नपा अमले को चुस्त दुरूस्त करके रखा।

No comments: