शिवपुरी- पुलिस थाना देहात के द्वारा बीती 02 जुलाई को सूचनाकर्ता नि. जवाहर कालोनी शिवपुरी द्वारा थाने पर सूचना दी कि समय करीबन शाम 06 बजे मेरा नाती उम्र 15 साल का गोपाल आटा चक्की गौशाला रोड से बिना बताये कहीं चला गय है जो दिमाग से थोडा कमजोर है। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण संवेदनशील होने से घटना की प्रकृति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव द्वान तत्काल टीम तैयार कर गुमशुदा बालक को खोजने हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा गुमशुदा बालक को कड़ी मेहनत से 10 घंटे अंदर खोजकर परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरी. रत्नेश सिंह, प्रआर सुरेन्द्र दुवे, प्रआर केशव सिंह राजवत, आर शकील खान, आर सतेन्द्र सिकरवार, आर.रिकू सिंह, आर. नाहर सिंह की मुख्य भूमिका रही।
शिवपुरी- पुलिस थाना देहात के द्वारा बीती 02 जुलाई को सूचनाकर्ता नि. जवाहर कालोनी शिवपुरी द्वारा थाने पर सूचना दी कि समय करीबन शाम 06 बजे मेरा नाती उम्र 15 साल का गोपाल आटा चक्की गौशाला रोड से बिना बताये कहीं चला गय है जो दिमाग से थोडा कमजोर है। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण संवेदनशील होने से घटना की प्रकृति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव द्वान तत्काल टीम तैयार कर गुमशुदा बालक को खोजने हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा गुमशुदा बालक को कड़ी मेहनत से 10 घंटे अंदर खोजकर परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरी. रत्नेश सिंह, प्रआर सुरेन्द्र दुवे, प्रआर केशव सिंह राजवत, आर शकील खान, आर सतेन्द्र सिकरवार, आर.रिकू सिंह, आर. नाहर सिंह की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment