---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 25, 2025

नशे से दूरी है जरुरी जागरुकता अभियान: शौर्य दल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ जागरुकता अभियान चलाया एवं नशे बिरुद्ध दिलाई शपथ


शिवपुरी
-मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर मे नशे के प्रति जन जागरुकता लाने के लिये नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को कार्यक्रम से जोडकर कार्यक्रम को सफल बानाने एवं लोगों को नशे से दूर करने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु आदेशित किया है। अभियान के ग्यारहवे दिन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया। तय प्रोग्राम के मुताबिक शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर के न्यू ब्लॉक पर स्थित आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र पर शौर्य दल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ आभियान चलाया गया जिससमे करीब 100 से अधिक संख्या मे भाग लिया। पुलिस द्वारा शौर्य दल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नशे के बिरुद्ध जागरुक करते हुये नशे के खिलाफ सपथ दिलाई गयी। शौर्य दल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समझाइस दी गयी कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे से दूर रहने के लिये समझाइस दें एवं नशा छुड़बाने के लिये प्रयास करें ।

No comments: