---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 31, 2025

दून पब्लिक स्कूल में जोश उत्साह के साथ मनाया गया खेल दिवस


मार्च पास्ट कर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में गुरूबख्श सिंह को प्लेयर ऑफ द ईयर पुरूस्कार

शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ स्थित ग्राम ककरवाया के निकट संचालित दून पब्लिक स्कूल में गत दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जोश और उत्साह के साथ खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किए गए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रारंभ में सभी हाउस ने आकर्षक मार्च पास्ट के साथ सलामी दी और नृत्य प्रशिक्षक प्रियंका अग्रवाल के निर्देशन में पचास से अधिक छात्र छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल परिसर में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल सहित अनेक पारंपरिक खेल आयोजित किए गए। छात्रों को उनके हाउस के अनुसार चार ग्रुप मिल्खा, रमन, टैगोर और गांधी में बांटा गया, जिसमें मिल्खा और गांधी हाउस ने सर्वाधिक खेलों में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाकर इन प्रतियोगियों के सरताज बने।

स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और यह हमें अनुशासन सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य लोगों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर आयोजित किए गए सभी प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक कराने में चारों हाउस के कोआर्डिनेटर निरंजन सर, संजय सर, हिमांशु सर, आरिश सर और खेल प्रशिक्षक समी खान की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
खेल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में अनुष्का, यशिका, मनु, समर हिंडोलिया, उमेर खान, अरमान खान, पल्लवी, निमरत कौर, अमरिंदर,आहिल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

प्लेयर ऑफ द ईयर
गुरबख्श सिंह को स्केटिंग और खदीजा खान को कराते में साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्कूल की तरफ से प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।

No comments: