---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 24, 2025

श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल का दुर्गा विसर्जन समारोह 01 अक्टूबर को




समिति द्वारा क्षत्रिय समाज के चल समारोह एवं माँ काली की विसर्जन यात्रा का भी किया जाएगा भव्य स्वागत

शिवपुरी-गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर 01 अक्टूबर बुधवार को शिवपुरी टॉकीज के आगे माधव चौक पर भव्य मंच बनाकर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा रात्रि 8.00 बजे से किया जायेगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष तरूण अग्र्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ (एड.) एवं सचिव अरूण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें जूनियर बच्चों (10 वर्ष तक) के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता, सीनियर बच्चों (10 वर्ष से बड़े) के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता, सुंदर विमान प्रतियोगिता, आकर्षक पाण्डाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मण्डल द्वारा तत्काल एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जायेगा। इस वर्ष भी मंच पर बाहर के कलाकारों द्वारा शानदार लाइव झांकियों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र है। धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि इस अवसर पर आने वाले माँ दुर्गा के भक्तों के लिये अधिक से अधिक स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण करें तथा 01 अक्टूबर बुधवार को माधवचौक पर कार्यक्रम का आनंद लेने अवश्य आयें। अगले दिन दशहरा के अवसर पर निकलने वाले क्षत्रिय समाज के चल समारोह एवं खटीक समाज द्वारा निकाली जाने वाली माँ काली की विसर्जन यात्रा का भव्य स्वागत भी माधव चौक पर किया जायेगा।

तरूण अग्र्रवाल अध्यक्ष, एडवोकेट संदीप वशिष्ठ कार्यक्रम संयोजक, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता स्वागत अध्यक्ष, अनुज भटनागर सह स्वागत अध्यक्ष, राजेश गोयल सांस्कृतिक संयोजक, बृजेश शर्मा सांस्कृतिक सह संयोजक, रामलखन मुढ़ौतिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरूण राजौरिया उपाध्यक्ष, अरूण शर्मा सचिव, हर्षित मंगल सह सचिव, हृदेश गोयल कोषाध्यक्ष, रवि पाराशर सह कोषाध्यक्ष, संकेत शुक्ला (हर्ष) मंच प्रभारी, सूरज बंसल सह मंच प्रभारी, मणिका शर्मा मीडिया प्रभारी, विकास दण्डौतिया एवं राजू ग्वाल सह मीडिया प्रभारी, मणिकांत शर्मा, महिला कार्यकारी अध्यक्ष श्वेता अग्र्रवाल, विजयलक्ष्मी मुढ़ौतिया, निधि पाराशर, संगम अग्र्रवाल, शिखा बंसल, रेखा अग्रवाल, दीपा बंसल, रेनू सिंघल, प्रीति बंसल, शिल्पा बंसल, अंजली गुप्ता, प्रियंका व्यास आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

No comments: