शिवपुरी | पत्रकारिता और समाजसेवा में सक्रिय योगदान देने वाले अतुल जैन को ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) का शिवपुरी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, प्रदेश अध्यक्ष एंड. राजीव जैन सैनानी और प्रदेश महामंत्री अंकित जैन की संयुक्त अनुशंसा पर की गई।
यह जिम्मेदारी अतुल जैन को 21 सितंबर 2025 से सौंपी गई है। संगठन ने विश्वास जताया है कि वे पत्रकारिता और समाज के हित में निरंतर कार्य करते हुए आईजा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष अतुल जैन ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा "आईजा द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास के लिए मैं आभारी हूँ। संगठन की मर्यादा और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। मेरा संकल्प है कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ जैन शासन प्रभावना और समाजहित के कार्यों को गति प्रदान करूँ।"
गौरतलब है कि ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) देशभर के जैन पत्रकारों को एक साझा मंच प्रदान करता है। संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ जैन संस्कृति, मूल्यों और प्रभावना के प्रचार-प्रसार में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।अतुल जैन की नियुक्ति से शिवपुरी जिले के पत्रकारों और जैन समाज के बीच उत्साह का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में जिले में संगठन और अधिक सशक्त और सक्रिय होगा।
No comments:
Post a Comment