---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 23, 2025

पिछोर की ग्राम पंचायत गोरिया में लगी रात्रि चौपाल


एडिशनल सीईओ नरवरिया ने दी हितग्राहियों को समझाइश

पिछोर-विगत दिवस ग्राम पंचायत गोरिया जनपद पंचायत पिछोर में जनमन आवास योजना को लेकर एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया था। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों को जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनएस नरवरिया ने समझाइश देते हुए कहा कि  230 जनमन आवास में से 52 जनमन आवास अभी शेष रहे हैं  जिन हितग्राहियों के आवास पूर्ण नहीं है वह हितग्राही अपने आवास जल्दी पूर्ण कर लें । रात्रि चौपाल के दौरान उक्त कार्यक्रम में मौके पर ही पिछोर  एसडीम ममता शाक्य ने दो हितग्राहियों के  बीपीएल कार्ड जारी कराए साथ ही एसडीम द्वारा 25 जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए । और जिन आदिवासी हितग्राहियों को समय पर राशन न मिलना ,सब्जी के रुपए न मिलना ,मजदूरी समय पर न मिलना जैसी शिकायतों पर पिछोर एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव को सर्वे करने हेतु निर्देश दिए गये। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी विवेक कुमार लोधी द्वारा हितग्राहियों को टॉप एवं शर्ट दी गई। रात्रि जनमन चौपाल कार्यक्रम में पिछोर एसडीम ममता शाक्य , अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन एस नरवरिया जिला पंचायत शिवपुरी, तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर , नोडल अधिकारी विवेक कुमार लोधी , ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच  पटवारी  एवं सेल्समैन उपस्थित रहे ।

No comments: