---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 23, 2025

गांधी पार्क में मां दुर्गा के दरबार में सजी रंगोली और बच्चों ने बनाई पेंटिंग






बुधवार को लगेगा विशाल नि:शुल्क फिजियोथेरेपी,होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक का शिविर

शिवपुरी। मानव वेलफेयर सोसाएटी, मां अम्बे एसोसिएशन के द्वारा शहर के गांधी पार्क मैदान पिछले 15 वर्षो से माता स्थापना की जा रही हे। बताना होगा कि मानव वेलफेयर सोसायटी मां अम्बे एसोसिएशन विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था रही है। माता स्थापना के साथ से हीं मां के दरबार में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन होता है।

इसी क्रम में सोमवार को माता स्थापना के बाद दोपहर 4 बजे रंगोली प्रतियोगिता का दो वर्गों में आयोजन किया गया। जिसमें 11 लोगों ने भाग लिया जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम इच्छा कुदेशिया, द्वितीय सृस्टि सक्सेना, तृतीय स्वीटी राठौर रही एवं सीनियर वर्ग में विशेष पुरस्कार रजिया खान एवं साक्षी गोयल को दिया गया। इसके अलावा रंगोली की टेबिल में प्रथम आयुषी मित्तल-टेबल नम्बर 5, द्वितीय काजल यादव -टेबल नम्बर 7 एवं तृतीय नीतू रघुवंशी-टेबल नम्बर -11 रही। इसके अलावा आज मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें शहर के 7 स्कूलों के 108 बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें सीनियर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सालवी गुप्ता ईस्टर्न हाईस्कूल, द्वितीय नंदा शर्मा किड्स गार्डन स्कूल एवं तृतीय नैंसी सुनेरिया एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल रही, जूनियर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पलक हैप्पीडेज स्कूल, द्वितीय बानी जाटव किड्स गार्डन स्कूल एवं तृतीय नंदिनी वर्मा किड्स गार्डन स्कूल व कृष्णद्य माहोर सुशील मांटेसरी हायर सेकेंडरी स्कूल संयुक्त रूप से रही।

फिजियोथेरेपी होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक कैंप आज
शहर के गांधी पार्क मैदान में 24 सितंबर बुधवार को विशाल नि:शुल्क फिजियोथेरेपी होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा उक्त शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 30 बजे तक चलेगा। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ स्मिता गोयल, होम्योपैथिक डॉ रवि गोयल, आयुर्वेदिक डॉ अनिल वर्मा अपनी सेवाएं देंगे। मानव वेलफेयर सोसाइटी मां अम्बे एसोसिएशन के समस्त सदस्यों ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और स्वास्थ्य लाभ लें।

No comments: