डीजे सेहरा एण्ड रिजवाना की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांधाशिवपुरी-श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति के मुख्य कार्यक्रम में एएस डीजे की शानदार परफार्मेंस ए.एस.डीजे के द्वारा दी गई जहां इसकी कमान संभालने के लिए दूर-प्रदेश दिल्ली से आई डीजे आईकॉन सेहरा और आगरा से डीजे आईकॉन रिजवान एवं ग्वालियर के एल्विस की शानदार जोड़ी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिस पर इन प्रस्तुतियों ने एक ओर जहां पूरे कार्यक्रम में अपनी कला से समां बांध दिया तो वहीं डीजे की रोचक प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान शिवपुरी के एएस डीजे संचालक नंदकिशोर(छिंगा) कुशवाह, संतोष कुशवाह भी मौजूद रहे जिन्होंने अपनी पूरी ताकत डीजे को लेकर उसे बेहतर बनाने में प्रदान की। लाखों की संख्या में लोगों ने एएस डीजे और उसके कलाकारों की रोचक प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर अभिवादन किया तो वहीं श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति के दोनों ही मंचों पर एएस डीजे को पुरूस्कृत भी किया गया।
डीजे सेहरा एण्ड रिजवाना की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांधाशिवपुरी-श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति के मुख्य कार्यक्रम में एएस डीजे की शानदार परफार्मेंस ए.एस.डीजे के द्वारा दी गई जहां इसकी कमान संभालने के लिए दूर-प्रदेश दिल्ली से आई डीजे आईकॉन सेहरा और आगरा से डीजे आईकॉन रिजवान एवं ग्वालियर के एल्विस की शानदार जोड़ी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिस पर इन प्रस्तुतियों ने एक ओर जहां पूरे कार्यक्रम में अपनी कला से समां बांध दिया तो वहीं डीजे की रोचक प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान शिवपुरी के एएस डीजे संचालक नंदकिशोर(छिंगा) कुशवाह, संतोष कुशवाह भी मौजूद रहे जिन्होंने अपनी पूरी ताकत डीजे को लेकर उसे बेहतर बनाने में प्रदान की। लाखों की संख्या में लोगों ने एएस डीजे और उसके कलाकारों की रोचक प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर अभिवादन किया तो वहीं श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति के दोनों ही मंचों पर एएस डीजे को पुरूस्कृत भी किया गया।
No comments:
Post a Comment