शिक्षक ने दान किया 1 लाख ग्यारह हजार रुपये का फर्नीचर
शिवपुरी। जैसे बगीचे में हरे भरे फूल रहे अधिक संख्या में होते है , उसी तरह स्कूल भी बगीचा है जहां अधिक से अधिक बच्चे पढ़ने आए अच्छा लगता है। माध्यमिक शिक्षक आनन्द यादव ने अपनी पुत्री वैष्णवी यादव का मप्र राज्य सिविल सेवा परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर अपने विद्यालय शासकीय माध्यमिक विद्यालय को एक लाख ग्यारह हजार से अधिक रुपये का फर्नीचर दान किया वे बधाई के पात्र है। उक्त बाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ौदी सड़क में मुख्यातिथि बतौर शिवपुरी के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रोफेसर वैष्णवी यादव, आनंद यादव, मधु यादव सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग , एपीसी अतर सिंह राजोरिया, बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, बीएसी राजेश खत्री थे। कार्यक्रम का संचालन अनीता शिवहरे ने किया जबकि आभार व्यक्त संजय श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमन्त्रित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतर सिंह राजोरिया ने कहा कि श्री यादव की पहल सराहनीय है। जब वे बेहटा स्कूल में पदस्थ थे तब उन्होंने अपने पिताजी की स्मृति में भी विद्यालय के लिए फर्नीचर दान किया था। शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने कहा कि बिटिया वैष्णवी ने अंग्रेजी भाषा में पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में 33 वी रेंक पर आना कोई साधारण सी बात नही है। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा आज मुझे अच्छी लगी कि यहां बच्चों से अधिक बच्चियों की संख्या है । कार्यक्रम में वैष्णवीको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए : वैष्णवी
एमपीपीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर आई वैष्णवी यादव ने विद्यालय के बच्चों से कहा कि आप मन लगाकर व खुशी से पढ़ाई करना चाहिए । अपने जीवन में जो भी करें खुशी से करना चाहिए। हम जो भी पढाई करे आगे उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी संजय श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक आनंद यादव, भारती धाकड़, अनीता शिवहरे, मीनाक्षी रस्तोगी, राजेन्द्र कुमार पांडेय, इशाक खान, रेखा महाजन, मीना जैन, आभा जैन, देवेंद्र शर्मा, मुकेश आचार्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment