---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 26, 2025

महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य की रक्षा करने वाला है स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान


- सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल ने अतिथि की आसंदी से कहा

-भौंती और मुढेरी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

शिवपुरी - स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंन्तर्गत पिछोर विकासखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौंती व शिवपुरी विकासखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुढेरी पर विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में जन प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण महिला पुरूषों ने भी सहभागिता कर विशेषज्ञों से उपचार कराया। 

उल्लेखनीय है कि जिले में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वस्थ्य शिविर एवं 02 विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को पिछोर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण विहारीगुप्ता, सरपंच श्रीमती ज्योति अखिलेश वालिया, बीएमओ संजीव वर्मा, वीपीएम हर्ष पुरोहित ने किया। 

शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार मर्म स्पर्शी है। वह हर वर्ग , हर समुदाय के हितों की रक्षा के लिए दृढ संकल्पित है। महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य की रक्षा करने वाला स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान है । शिविर में अन्य अतिथियों ने भी अपनी बात रखी। शिविर में 272 रोगियों का उपचार हुआ।  जिसमें पुरूष 116 तथा महिलाएं 156 रहीं। 42, हाईपर टेंशन, 14 सरवाईकल कैंसर, 28 ओरल तथा ब्रेस्ट कैंसर, 39 क्षय रोग, 76 गर्भवती महिला का परीक्षण कर उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। हिम्योग्लोविन 148 रोगियों का चैक किया गया। 45 बच्चों को टीडी वैकसीनेशन किया गया तथा 18 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 

इसके अतिरिक्त विकासखंड शिवपुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुढेरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथ के रूप में .ग्राम के सरपंच रामवत कुशवाह उपस्थित रहे। शिविर में 263 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया। जिनमें 74 पुरूष एवं 189 महिलाएं रहीं। 88 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण व उपचार किया गया। जिनमें से 27 हाई रिस्क  वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन किया गया। वीपी, शुगर, और तनाव युक्त 143 महिलाओं, संभावित ओरल कैंसर के 101 रोगियों का परीक्षण किया गया।

No comments: