शिवपुरी- शहर की विजयनगर कॉलोनी में विराजित माँ भुजी दरबार में श्रद्धालुजनों के लिए भव्य अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें आसपास सहित मॉं बीसभुजी के दर्शन व आस्था का केन्द्र मानने वाले अनेकों श्रद्धालुओं ने इस भव्य आयोजन में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर विशाल अन्नकूट सायं 5 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक आयोजित हुआ। यहां मॉं बीसभुजी दरबार में हजारों की संख्या में आए हुए सभी भक्तों ने अन्नकूट में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही ब्रह्मर्षि योगी सम्राट श्री देवरहा बाबा की मचान के भी दर्शन लाभ अर्जित किए। बताना होगा कि मॉं बीसभुजी दरबार में प्रति मंगलवार और शनिवार को दूरदराज से आने वाले बीमार, दुखी, व्यापार से संबंधित एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हजारों भक्तगण आते हैं, जिनकी मनोकामना मात्र चार अगरबत्ती लगाने से पूरी होती है यही कारण है कि मॉं बीस भुजी दरबार की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।
शिवपुरी- शहर की विजयनगर कॉलोनी में विराजित माँ भुजी दरबार में श्रद्धालुजनों के लिए भव्य अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें आसपास सहित मॉं बीसभुजी के दर्शन व आस्था का केन्द्र मानने वाले अनेकों श्रद्धालुओं ने इस भव्य आयोजन में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर विशाल अन्नकूट सायं 5 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक आयोजित हुआ। यहां मॉं बीसभुजी दरबार में हजारों की संख्या में आए हुए सभी भक्तों ने अन्नकूट में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही ब्रह्मर्षि योगी सम्राट श्री देवरहा बाबा की मचान के भी दर्शन लाभ अर्जित किए। बताना होगा कि मॉं बीसभुजी दरबार में प्रति मंगलवार और शनिवार को दूरदराज से आने वाले बीमार, दुखी, व्यापार से संबंधित एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हजारों भक्तगण आते हैं, जिनकी मनोकामना मात्र चार अगरबत्ती लगाने से पूरी होती है यही कारण है कि मॉं बीस भुजी दरबार की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।
 

 
.jpg) 
 
 
 
.jpg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment