शिवपुरी- पुलिस थाना बैराढ़ के द्वारा बैराढ़ में बाईक चोरी के मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए बाईक चोरी की घटना के 2 घंटे के भीतर ही पकड़कर आरोपी और चोरी गई बाईक को बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने अपराधी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।जानकारी के अनुसार फरियादी दर्शन पुत्र अंगद गोस्वामी उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्रं. 13 आदिवासी बस्ती बैराड ने मंगलवार को थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि बीती 08.11.2025 को बीरु होटल के सामने बैराड़ से मोटर साईकल टीव्हीएस स्पॉर्ट क्रमांक एमपी 33 एमजी 4922 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी को लेकर प्रकरण दर्ज किया था। इस चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी आनन्द राय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराढ़ सुरेश शर्मा के द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल बैराड पुलिस द्वारा टीम गठित की जाकर मुखविरों को सक्रीय किया गया।
जरिये मुखबिर सूचना मिली की चोरी गई मोटर साईकल को लेकर एक व्यक्ति ठाकुर बाबा मन्दिर के पीछे खडा हुआ है। ठाकुर बाबा मन्दिर के पास बैराड से आरोपी सोनू पुत्र विजयसिंह आदिवासी उम्र 20 साल निवासी ऊटीला थाना ऊटीला जिला ग्वालियर के कब्जे से चोरी गई मोटर साईकल टीव्हीएस स्पॉर्ट क्रमांक एमपी 33 एमजी 4922 कीमती 75000 रुपये को बरामद किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में निरी सुरेश शर्मा, सउनि तेज सिंह गौड, आर. अतर सिंह रावत, आर. रविन्द्र धाकड, आर. ज्ञान सिंह रावत, आर.संदीप राठौर, आर. लालसिंह शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment