शिवपुरी- बीती 12 अक्टूबर को फरियादी गोपाल पुत्र नकटूराम धाकड उम्र 47 साल नि. ऊँची बरौद थाना बैराड शिवपुरी ने अपने लडका राघवेन्द्र धाकड को जहरीला पदार्थ खाने पर से जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया था जहाँ दौराने इलाज उसकी मृत्यू हो गयी, बाद में थाना कोतवाली पर 27 अक्टूबर को असल मर्ग क्रमांक 208/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।दौराने विवेचना पाया गया कि मृतक राघवेन्द्र धाकड ने आरोपीगण ज्योती वर्मा, बीरबल धाकड, राजू धाकड एवं राकेश धाकड की प्रताडना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी जो उक्त आरोपीगणो के विरुद्ध दिनांक 09.11.25 को अप.क्र. 702/25 धारा 108,3 (5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।ञ अपराध के बारे में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ व्दारा आरोपीगण की गिरफ्तारी करने हेतु टीम बनायी गयी, टीम को ककेटा मोहना जिला ग्वालियर तरफ रवाना किया गया,
जहाँ टीम को आरोपीगण ज्योती वर्मा पुत्री राघवेन्द्र धाकड़ उम्र 19 साल नि. कंकेटा मोहना ग्वालियर, बीरबल धाकड पुत्र सुखलाल धाकड उम्र 50 साल नि.कंकेटा मोहना नि. ग्वालियर को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुयी, गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो को वापस थाना लाये आरोपीगण से पूछताछ की गयी बाद आरोपीगण को न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि पूजा घुरैया, प्र. आर. भगवत चतुर्वेदी, प्र.आर. शैतान सिंह, आर. राघवेन्द्र रावत, आर. छोटेलाल की विशेष भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment