---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 12, 2025

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के झण्डे को बुलंद करने का काम किया : प्रभारी मंत्री





सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर सरदार 150 यूनिटी मार्च एकता पदयात्रा संपन्न

शिवपुरी-जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शिवपुरी में बुधवार को भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा ग्वालियर बायपास से शुरू होकर कमलागंज, माधव चौक, गुरुद्वारा रोड, राजेश्वरी रोड होते हुए अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अमर शहीद तात्याटोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अमर शहीद तात्याटोपे पार्क में आमसभा को संबोधित किया।

जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा भारत देश को श्रेष्ठ भारत के रूप में स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने देश के झण्डे को बुलंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश आजादी के पूर्व 562 से अधिक रियासतों में बंटा हुआ था, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर एक सूत्र में जोड़कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव रखी है। विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन ने कहा कि जो सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जानकारी नहीं रखते है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक किसान के बेटे थे। भारत के अंदर स्थित जूनागढ और हैदराबाद जैसी अनेक रियासतों को मिलाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाया।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भी उनके पदचिन्?हों पर चलकर उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरओम राठौर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरवीर रघुवंशी, पूर्व विधायक  प्रहलाद भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ विजय राज, कार्यक्रम जिला संयोजक शिवम दुबे, सह संयोजक सोनू राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित जनों को एकता एवं नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

वार्ड क्रं.20 में शहर की स्वच्छता व्यवस्था का भी किया निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को शिवपुरी नगर के वार्ड क्रमांक 20 का दौरा कर स्वच्छता एवं नगरीय सेवाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं वार्ड पार्षद सहित नागरिकगण उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने शहर की साफ-सफाई, सड़क, नाली एवं नाले की स्थिति का जायजा लिया। नागरिकों द्वारा छोटा लुहारपुरा क्षेत्र में सफाई संबंधी समस्याएँ बताई जाने पर मंत्री तोमर ने संबंधित अमले को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने गुरुद्वारा रोड स्थित लुहारपुरा पुलिया के निकट बने ट्रांसफार्मर के आसपास फैली गंदगी देखकर सफाई कराने और नागरिकों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कवच लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। मंत्री तोमर ने कहा कि आमजन की प्राथमिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी से कहा कि वार्डों में नियमित सफाई सुनिश्चित करें, जिससे गंदगी फैलने की स्थिति न बने।

No comments: