---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 12, 2025

अस्मिता एथेलेटिक्स लीग की ट्रायथलॉन में चकोर (सुभद्रांगी सिंह) ने 60 एवं 600 मीटर दौड़ में पाया प्रथम स्थान


जीता स्वर्ण पदक बनी चैंपियन, श्रेष्ठ खिलाडिय़ो को किया गया पुरूस्कृत

शिवपुरी-एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की अस्मिता एथेलेटिक्स लीग 2025 (खेल से ही पहचान है) के रूप में खेलो इंडिया की पहल पर टैलेंट सर्च अभियान स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा के निर्देशन में अस्मिता लीग प्रतियोगिता के रूप में किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 130 प्रतिभागी शामिल हुए जिन्होंने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी क्रम में अपनी छोटी सी उम्र में एथलीट के रूप में नाम रोशन करने वाली  होनहार पुत्री कुं.चकोर (सुभद्रांगी सिंह) रही जिन्होंने बालिका वर्ग में ट्रायथलॉन कैटिगरी में 60 मीटर एवं 600 मीटर वर्ग प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया और दोनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस पूरे आयोजन में चकोर (सुभद्रांगी सिंह)अंडर-14 बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनी।

एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव संजय शर्मा ने प्रतियोगिता की जानकारी बारे मे बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित अस्मिता लीग एथलीट खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए अस्मिता लीग प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, जिला शिक्षा विभाग के पूर्व खेल अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, वर्तमान जिला शिक्षा खेल अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा बेमटे, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, ओ.पी.शर्मा, महेन्द्र शर्मा, बसंत शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे। 

इस अवसर पर अस्मिता लीग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें अंडर -14 में सुभद्रांगी सिंह सिकरवार प्रथम एवं आर्या सिंह द्वितीय रहे,। अंडर - 16 में 60 मीटर जूनियर पूर्वा गुर्जर प्रथम, काजल रावत द्वितीय,अवनी विश्वकर्मा तृतीय रही। अन्य विधाओं में विजेता खिलाड़ी सहित सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।इसमें ऑब्जर्बर की भूमिका में एएफआई के लेवल-1 कोच प्रशांत कुमार नामदेव शहडोल जिले से आए। ऑफिशियल की भूमिका में कोच श्री पवन शर्मा एवं मृदुल शर्मा रहे।।

इस अवसर पर चकोर (सुभद्रांगी सिंह) के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, जिला शिक्षा विभाग के पूर्व खेल अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, शिक्षा विभाग के वर्तमान खेल अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा बेमटे, ओ.पी.शर्मा, महेन्द्र शर्मा, बसंत शर्मा एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान कुुंं.चकोर सहित अन्य विजयी प्रतिभागियों को नगर के खेल प्रेमी, एथलीट एसोसिएशन व खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने बधाईयां शुभकामाऐं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments: