---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 13, 2025

तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार का नि:शुल्क कैंसर शिविर संपन्न,कुल 14 मरीजों का हुआ परीक्षण


एक रोगी लिंफोमा कैंसर मिला,एक संदेहास्पद,07 प्री केंसर के रोगी मिलें

शिवपुरी। सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से निशुल्क कैंसर निदान शिविर गायत्री हेल्थ पार्क में संपन्न हो गया। इस शिविर में चिन्हित 14 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें एक मरीज मे कैंसर के गंभीर लक्षण पाए गए। उक्त परीक्षण मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीति अग्रवाल ने किया और सहयोग सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉ.पीके खरे ने दिया।  

बताते चलें कि विशेषकर महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता और निदान के क्षेत्र में प्रयासरत तथागत फाउंडेशन ने गायत्री परिवार के साथ संयुक्त तत्वावधान में विगत दिन को गायत्री हेल्थ पार्क में कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया। इसका शुभारंभ  मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीति अग्रवाल एवं रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ पीके खरे ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस शिविर में पेप्सी मेयर, एफ एन ए सी,,पंच बायोप्सी, इंप्रिंट सैटालाजी जैसी जांच की निशुल्क सुविधा मातृशक्ति को उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में कुल 14 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 1 मरीज लिंफोमा कैंसर मिला,एक मरीज़ में गले कैंसर के गंभीर लक्षण पाए गए इसके अतिरिक्त 7 मरीज प्री कैंसर के पाएं गये।  तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया एवं गायत्री परिवार के समन्वयक डॉ पीके खरे ने बताया कि उक्त कैंप प्रति माह दूसरे और चौथे बुधवार को गायत्री हेल्थ पार्क में शाम 4:00 बजे से आयोजित किया जावेगा।  उन्होंने कहा कि हम उन महिलाओं के बीच इस गंभीर बीमारी को लेकर ज्यादा फोकस करेंगे जो निम्न वर्ग,बिना पढ़ी लिखी, मजदूर और जरूरतमंद है इनके बीच ब्रेस्ट और यूट्रस कैंसर की जागरुकता की सबसे ज्यादा जरूरत है।

शीघ्र ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस हेतु गतिविधियां प्रारंभ की जावेगी ताकि इस भयावह बीमारी को लेकर मातृशक्ति में जागरूकता आए और इसको लेकर भ्रांति भी दूर की जा सके। इस शिविर में संस्था सचिव श्रीमती पुष्पा खरे ,भरत अग्रवाल ,श्वेता गंगवाल,मथुरा प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र राठौर,राजेश गुप्ता राम,संतोष शिवहरे, राहुल गंगवाल,एच एस चौहान, नीरज कुमार छोटू सहित गायत्री परिवार एवं तथागत फाउंडेशन के सदस्य गण उपस्थित रहे।

No comments: