---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 10, 2025

जानकी सेना ने खाटूश्याम में किया विश्वशांति सुंदरकांड, 16 वीं राष्ट्रीय सुंदरकांड यात्रा हुई संपन्न


शिवपुरी।
अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के तत्वाधान में संगठन की विश्व शांति हेतु 16 वी राष्ट्रीय सुंदरकांड यात्रा श्री खाटू श्याम धाम सीकर राजस्थान में संपन्न हुई।

विश्व शांति यात्रा 06 नवंबर को शिवपुरी से प्रारंभ हुई जो प्रात: राजस्थान के खाटूधाम पहुंची जहां जयपुर इकाई अध्यक्ष श्री राम शर्मा और सदस्यों ने यात्रा का अभिनंदन किया।  07 नवंबर को प्रात: 11 बजे रिंगस से 17 किलोमीटर की विश्व शांति निशान पद यात्रा निकाली गयी, जिसमें 500 से अधिक जानकी सैनिक शामिल हुए यह यात्रा ढोल नगाड़ों और गीत संगीत के साथ शाम 06 बजे खाटू पहुंची जहां तोरण द्वार पर यात्रा पूर्ण कर सभी ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए। 08 नवंबर शनिवार को बड़ी रेवाड़ी भवन में प्रात: 09 बजे से संगठन का 651 वा विश्व शांति सुंदरकांड आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें राष्ट्र के अन्य क्षेत्रों से पधारे साधु संत शामिल हुए और विश्व शांति हेतु सामूहिक सुंदरकांड आयोजन किया इसी के साथ-साथ रेवाड़ी भवन को खाटूधाम के कुशल कारीगरों द्वारा फूल , एवं गुब्बारों से अदभुत रूप में सजाया गया जो देखते ही मनमोहक दिखाई दे रहा था। 

इसी महा आयोजन में उपस्थित संत समाज ने सर्व सम्मति से अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के मिशन को बढ़ाते हुए अब इस संगठन को अंतर्राष्ट्रीय जानकी सेना संगठन होने की घोषणा की, जिसका सभी ने साधुवाद करते हुए अभिवादन किया। ऐतिहासिक सुंदरकांड आयोजन में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय विस्तारक महामंडलेश्वर महाराज पुरुषोत्तम दास, वृंदावन धाम से पधारे महामंडलेश्वर सत्यात्मानंद महाराज,वृंदावन से साध्वी अन्नपूर्णा देवी,खाटूधाम में स्थित शीषधारी मंदिर महंत राजेंद्र दास जी, ग्वालियर महानगर से महामंडलेश्वर रामभजन दास, राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता महाराज अजय शंकरभार्गव, आचार्य देवकीननंद पाराशर, विनोद शास्त्री, जयपुर इकाई अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, जिला अजमेर अध्यक्ष नेपाल पोशवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अनुषा भटनागर, प्रदेश उपाध्यक्ष लेखराज राठौर सहित पांच सैकड़ा संगठन सदस्य उपस्थित रहे।

No comments: