---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 10, 2025

महाविद्यालय में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति को लेकर अभाविप ने दिया प्राचार्य को ज्ञापन


शिवपुरी-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छत्रसाल महाविद्यालय में आ रही अनियमितताओ को लेकर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केशव सिंह जाटव दिया। जिसमें प्रमुख रूप से मांगे महाविद्यालय में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति नहीं होना जिसके कारण अध्यापन व्यवस्था में समस्या आ रही है, नियमित कक्षाएं ना लगना , पार्किंग की जर्जर हालत, कैंटीन निर्माण कार्य का रुकना, युवाओं की प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित करना, खेलकूद गतिविधियों का कैलेंडर चश्पा करना, परिसर की स्वच्छता, प्रसाधन कक्षों में जल व्यवस्था ना होना,परिचय पत्र के माध्यम से ही प्रवेश देना आदि थे। यदि मांगे शीघ्र पूरी नहीं की जाती तो अभाविप महाविद्यालय में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। महाविद्यालय में ज्ञापन देने परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता अंशुदीप शर्मा, क्षितिज पाठक, हिमांशु भार्गव, हेमंत रजक, राधा बल्लभ शर्मा, सतीश लोधी, अरविंद लोधी, आयुष, यश शर्मा, अजय जाटव, राजवीर सिंह राजपूत एवं विभिन्न कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments: