भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजाती गौरब दिवस पखवाडे पर हुआ आयोजनशिवपुरी-भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जनजाती गौरब दिवस पखवाडे के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 21 मोबाइल मेडीकल यूनिट (दल) भेजकर सहरिया बाहुल्य 64 ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें 2500 से अधिक आदिवासी महिला, बच्चों और वृद्धों का उपचार किया गया। जिसमें 7 महिलाएं हाई रिस्क प्रगनेसी, 4 टीवी रोगी तथा 45 बच्चे जन्मजात विकृति से ग्रसित मिले जिन्हें उपचार हेतु हायर सेंटर रैफर किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाती गौरव पखवाडे के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 मोबाइल मेडिकल यूनिट का गठन 8 विकासखंड सहित शहरी क्षैत्र शिवपुरी में किया गया। इन मोबाइल मेडीकल यूनिट में दवाओं के साथ पैथलॉजी जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। स्वास्थ्य दल में आरबीएसके चिकित्सक, एमबीबीएस चिकित्सक, नर्सिग आफीसर, लैब टेक्नीशियन, एएनएम को भेजा गया। जिन्होंने 2500 गर्भवती महिलाओं, वृद्धों, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण उपरांत 7 हाई रिस्क प्रगनेंसी वाली महिलाएं, 4 टीवी रोगी, 45 जन्म जात विकृति से ग्रसित मिले बच्चे, 8 कुपोषित बच्चे, 43 विभिन्न प्रकार की विकलांगता से ग्रसित बच्चे , 46 वृद्ध वीपी हाई से ग्रसित मिले वहीं 26 वृद्धों में डायविटीज रोग पाया गया। शिविरों में 53 आदिवासी नव दम्पतियों को परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया गया।

No comments:
Post a Comment