---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 14, 2025

बाइक रैली एवं बाल दिवस के साथ न्याय उत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन


शिवपुरी
। 14 नवंबर बाल दिवस पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिवपुरी श्रीमती रंजना चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 14 नवंबर शुक्रवार को न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह के कार्यक्रम का समापन किया गया! 

पिछोर नगर में 14 नवंबर शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी कार्यक्रम सिविल न्यायालय परिसर पिछोर से डाक बंगला चौराहा,  बस स्टैंड चौराहा से कॉलेज चौराहा से छावनी चौराहा से वाचरौन चौराहा होते हुए वापस न्यायालय परिसर पिछोर पर आकर रैली एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर राजेश कुमार अग्रवाल अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पिछोर, जिला न्यायाधीश पिछोर किशोर कुमार गहलोत, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा,अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर विकास विश्वकर्मा, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पिछोर सुश्री नेहा प्रजापति,सहित अधिवक्ता गण  तथा विधिक कर्मचारी श्री धर्मेंद्र राजोरिया, सहित न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर, सुश्री नेहा प्रजापति प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पिछोर के द्वारा बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों को समझने में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए बच्चे कहानी सुनाने,भूमिका खेल, निबंध लेख, चित्रकला, छात्र प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन,बाल संरक्षण कानून,साइबर सुरक्षा और जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार के बारे में, शिक्षा के बारे में, विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पेन वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। आभार शिक्षक अनिल गुप्ता तथा संचालन सौरभ शास्त्री द्वारा किया गया।

No comments: