---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 16, 2025

मोबाईल कोर्ट लगाकर हुई वाहनों की चैकिंग, 42 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही, वसूला समन शुल्क


शिवपुरी-
जिला मुख्यालय पर मजिस्टे्रट चैकिंग के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रिचा सिंह राजावत के निर्देशन में मोबाइल कोर्ट लगाया गया। जहां ग्वालियर बायपास चौराहे पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई वाहन चैकिंग की इस कार्यवाही में यातायात नियमों की अव्हेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 42 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर 21500 समन शुल्क वसूला गया। इनमें बिना हेलमेट वाले 20, नाबालिक वाहन चालक के 03, ओवरलोडिंग वाहन के 03, बिना नंबर प्लेट के 04, तीन सवारी के 04, ओवर स्पीड के 02, यातायात नियमों का उल्लंघन वाले 05 एवं खतरनाक रूप से वाहन चलाना वाले एक वाहन चालक का चैकिंग के रूप में कार्यवाही करते हुए चालानी कार्यवाही की गई औ समन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही इन सभी वाहन चालकों को यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा हिदायत दी गई कि यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहनों का संचालन किया जाए अन्यथा कार्यवाही का यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा। इस दौरान उपरोक्त सभी धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान थाना यातायात, कोतवाली, फिजिकल एवं देहात थाने के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

No comments: