---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 16, 2025

अखिल भारतीय गहोई महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए चुनाव में समाजजनों ने किया बढ़-चढ़कर मतदान



पांच महत्वपूर्ण पदों के लिए जिले में 71.83 प्रतिशत हुआ मतदान

शिवपुरी- लोकतंत्र के महापर्व के रूप में अखिल भारती गहोई महासभा के भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए आयोजित चुनावी प्रक्रिया में समाजजनों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया और अपने घरों से बाहर निकलकर गहोई वाटिका ग्वालियर वायपासमार्ग पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान हुए मतदान में समाजजनों के द्वारा शिवपुरी जिले में 71.83 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला-पुरूषों ने बड़ी संख्या में अपने मत का प्रयोग किया। 

इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में यहां रमेश बिलैया, आनंद नीखरा, जितेंद्र गैड़ा, संजीव बड़ेरिया, अनुज नौगरोया, नरेंद्र सेठ के द्वारा चुनावी प्रक्रिया में योगदान दिया गया, इसके साथ ही मतदाता चुनावी पर्ची वितरण एवं पोलिंग एजेंट का जिम्मा समाज के वरिष्ठजन रामसनेही गुप्ता के द्वारा संभाला गया जिन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने वाले मतदाताओं को पर्ची निकालकर प्रदान की और मतदान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गहोई महासभा के इस राष्ट्रीय चुनाव को लेकर मतदान के सफल आयोजन में गहोई समाज सेवा समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सेठ, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, मनोज सोनी, डॉ गिरीश नीखरा, अनिल डेंगरे आदि सहित अन्य समाजजनों ने योगदान दिया। 

जिले भर के मतदान की इस प्रक्रिया में शिवपुरी जिला मुख्यालय से 421 मतदाताओं में से 258 मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं गुना जिले में 290 में से 150, करैरा के केन्द्रों पर 433 में से 328 एवं 470 में से 331, दिनारा में 373 में 301, पिछोर के दो केन्द्रो 423 में से 337 एवं 386 में से 282, भौंती में 526 में से 361, बामौरकलां में 278 में से 245 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान का प्रयोग किया।

No comments: