सृजन संगठन अभियान में दिया जा रहा है प्रशिक्षण, मिल रही नई ऊर्जाशिवपुरी- सृजन संगठन अभियान के रूप में प्रदेश के पर्यटक स्थल पचमढ़ी में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस जिला एवं शहर अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल भी सपरिवार शामिल हुए और इस संगठन सृजन अभियान में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे जिन्होंने समस्त प्रशिक्षण में शामिल कांग्रेसियों को संगठन के सृजन अभियान और अन्य उद्देश्यों को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर जिला-शहर अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शिवपुरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल को भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से परिवार के साथ मिलने का अवसर मिला और इस मुलाकात को उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी का पल बताया।
इस दौरान शिविर को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि पचमढ़ी में जिला और शहर कांग्रेस को और अधिक मजबूत, सक्रिय और जनसंवेदनशील बनाने के लिए इस प्रकार के संवाद और प्रशिक्षण आज के समय की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के संवाद और प्रशिक्षण से पार्टी के कार्यकर्ता जनता के मुद्दों को बेहतर ढंग से समझेंगे और उनका समाधान करने में सक्षम बनेंगे। जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सपरिवार हुई इस मुलाक़ात को पार्टी के भविष्य के लिए सकरात्मक संकेत बताया और कहा कि राहुल गांधी से परिवार के साथ यह जुड़ाव कांग्रेस के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में नई ऊर्जा भर प्रदान करेगा।
इस दौरान शिवपुरी जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि जन जन तक पहुंचने के लिए हमें कांग्रेस के विचारों को फिर से जनसंवेदनशील बनाना है तो इसके लिए हमें जमीन पर उतरकर लोगों की बात सुननी होगी। कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ परिवार का मिलना हमें प्रेरणा देता है कि हम अपने आदर्शों के साथ दृढ़ रहें और जनता की सेवा में निरंतर लगे रहें। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विचारों को सराहा और इसे आगामी चुनावी रणनीति में लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बताना होगा कि संगठन सृजन अभियान कांग्रेस द्वारा पिछले वर्ष शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य पार्टी की बुनियादी इकाइयों को पुनर्जीवित करना और नई पीढ़ी के नेताओं को तैयार करना है। पचमढ़ी में आयोजित यह शिविर इस अभियान का एक महत्वपूर्ण चरण माना जा रहा है।

No comments:
Post a Comment