---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 9, 2025

वन हेल्थ की अवधारणा मानव, पशु, मिट्टी और पर्यावरण के स्वास्थ्य को जोडऩे का काम करती है : डॉ. राजेश अहिरवार


एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से वन वल्र्ड वन हेल्थ का दिया संदेश

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी के कम्यूनिटी मेडीसिन विभाग द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन, विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश अहिरवार के नेतृत्व में  शनिवार को वन वर्ल्ड वन हेल्थ कार्यक्रम इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च एंड इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के संयुक्त तत्वाधान में वन वल्र्ड वन हेल्थ विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन का कंपटीशन और आईसीएमआर के निर्देशन एवं गाइडलाइन के अनुसार वन वर्ड वन हेल्थ कार्यक्रम से संबंधित विषय पर किया गया। जिसमें एमबीबीएस के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

इस दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस ने इसे भावी चिकित्सकों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने वाली पहल बताया, प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं स्लोगन की बारीकी को जानते हुए और अधिक बेहतर बनाने के टिप्स दिए साथ ही अपने आस-पास पर्यावरण और स्वच्छता को अच्छा बनाए रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्यूनिटी मेडीसिन विभागाध्यक्ष डॉ राजेश अहिरवार ने कहा कि साथ ही यह भी कहा कि 'वन हेल्थ' की अवधारणा मानव, पशु, मिट्टी और पर्यावरण के स्वास्थ्य को एक साथ जोड़ती है। इसका उद्देश्य गांवों में समग्र स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश प्रसारित करना है। कार्यक्रम को पूरे नवंबर महीने में जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और मनुष्य, पशु एवं पर्यावरण के आपसी स्वास्थ्य संबंधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना हैं। एमबीबीएस छात्र छात्राओं की पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का निरीक्षण डीन डॉक्टर डी.परमहंस, प्रोफेसर डॉक्टर ईला गुजारिया,विभागाध्यक्ष डॉक्टर निलेश श्याम चव्?हाण सहित डॉ अपराजिता तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर विष्णु गुप्ता द्वारा बताया गया कि पूरे वल्र्ड में सभी की का स्वास्थ्य चाहे वह पर्यावरण हो मानव स्वास्थ्य एवं पशुओं का स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर आनंद राजपूत, डॉक्टर शैलेंद्र रावल, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स,एमबीबीएस, पैरामेडिकल छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

No comments: