---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 16, 2025

दून पब्लिक स्कूल में कार्निवल ऑफ जॉय का भव्य आयोजन, एड. विजय तिवारी बने हैरीपॉटर फिल्म के पात्र


जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होकर कहा बचपन की यादें हुई ताजा

शिवपुरी- शहर के ककरवाया स्थित दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी में बाल दिवस के अवसर पर कार्निवल ऑफ जॉय का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव शामिल जिन्होंने कहा कि बाल मेले में आयोजित आने वाली गतिविधियां को देखकर ऐसा लगा कि हम अपने बचपन में लौट आए है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव ने दक्षिण कोरिया के अनुभव साझा करते हुए वहां की एजुकेशन और हमारे एजुकेशन सिस्टम की तुलना कहते हुए बताया कि हमारे यहां भी काबिल शिक्षक हैं और नवाचार करते हुए शिक्षण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने दून पब्लिक स्कूल के स्टाफ मनेजमेंट एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़े और उन्हें देश का सक्षम एवं स्वावलंबी नागरिक बनाएं। 

इस अवसर पर बचपन में मोहल्ले में खेले जाने वाले खेल सितोलिया, गिल्ली डंडा, कंचे, तांगे, घोड़े की सबारी ने मेले को आकर्षक एवं मनोरंजक बना दिया। कार्निवल ऑफ जॉय मेले के स्वागत द्वार पर हैरीपोटर फिल्म पर आधारित प्रयोगशाला एवं जादुई दुनिया का सीन क्रिएट किया था जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. विजय तिवारी भी इस कॉर्निवाल में शामिल हुए और हैरीपॉटर फिल्म के अभिनय के रूप में पात्र बनकर फोटो सेशन कराया। इसके साथ ही दून पब्लिक स्कूल परिसर में बिरसा मुंडा छतरी परिसर में 150वीं जयंती के अवसर पर महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बिरसा मुंडा को सामाजिक बदलाव एवं अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए त्याग की प्रतिमूर्ति बताया। इस दौरान संचालक शाहिद खान, डॉक्टर खुशी खान, प्राचार्य अभिषेक शर्मा  ने अतिथिगण को बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत
सांस्कृतिक कार्यक्रम में यशिका, अरण्या रघुवंशी, जल पान के स्टॉल में जसकीरत, अमरिंदर, समर, साहिल ने पुरस्कार पाया वहीं गेम्स शो में परीक्षित सुनील पाटिल, निखिल तिवारी विजेता बने, स्टाल कैटिगरी में बेस्ट डेकोरेशन के लिए आरोही राठौर विजेता बने जिन्हें दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान, डॉक्टर खुशी खान ने पुरस्कृत किया।

देश के विभिन्न राज्यों के स्वाद का मिला आनंद
मेले में छात्र-छात्राओं एवं उनके पेरेंट्स द्वारा पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , राजस्थान सहित उत्तरपूर्व के राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन बनाकर परोसे गए। दर्शकों ने अपनी पसंद के अनुसार भोजन कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस महोत्सव में खानपान के स्टाल, झूले, डांस फ्लोर सहित नए पुराने कई खेलों का भी आए लोगों ने लुत्फ उठाया।

No comments: