---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 16, 2025

हैप्पीडेज स्कूल में फिटनेस व सुरक्षा जागरूकता का संदेश देते खेलों व मास ड्रिल डिस्प्ले का आयोजन






डॉ.राघवेन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि, आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर, श्रीमती गीता दीवान, दीवान अरविन्द लाल रहे मौजूद

शिवपुरी- खेल न केवल स्वास्थ्य अपितु शारीरिक रूप से फिट, सक्रिय जीवनशैली व समग्र विकास के लिए अनिवार्य है। खेल बच्चों की स्वाभाविक प्रक्रिया है। भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के बच्चे, विभिन्न प्रकार के खेल खेलते हैं जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए रविवार को हैप्पीडेज प्रांगण में प्रात: 10 बजे बड़े हर्षोल्लास के साथ मास ड्रिल डिस्प्ले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राघवेन्द्र शर्मा (पूर्व अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग, म.प्र. शासन), आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर,  विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान, श्री अरविन्द लाल दीवान, अर्जुन लाल दीवान, प्राचार्या श्रीमती अंजु शर्मा, विद्यालय प्रबंधन, पैरेन्ट्स एसोसिएशन, शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के साथ हुआ, तत्पश्चात किण्डर गार्डन व यू.के.जी. के नन्हें मुन्ने बच्चों ने हॉकी ड्रिल व क्रिकेट ड्रिल, कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने स्टार ड्रिल, फ्लॉवर, स्टिक ड्रिल, हुला हूप ड्रिल के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियों देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 6 के बच्चों ने योगा व कराटे में अपना सराहनीय प्रदर्शन किया। कक्षा 7 से 11 के बच्चों ने ऐरोबिक्स, व रिट्रीट मार्चपास्ट मे बढ़चढ़ कर भाग लिया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 1600 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक अभिभावक तथा उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का ध्यान कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी जा रही गतिविधियों पर ही केन्द्रित रहा। 

इस अवसर पर विद्यालय के उभरते हुए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ज्योति राठौर, शुभम दांगी, पूर्वा गुर्जर, अनुष्का जैन व तनिष्का राजन का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा ट्रैक सूट वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतियोगिओं को शुभकामना देते हुए उनको अनुशासन मे रहकर निरंतर खेलने के लिए प्रेरित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान ने पधारे हुए माननीय अतिथि को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह देते हुए धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया। सभी बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments: