---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 16, 2025

बाल दिवस पर अग्रवाल आदर्श मातृशक्ति ने बच्चों के साथ मनाया आनंद उत्सव


रंगारंग कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ और सामूहिक टिफिन के साथ धूमधाम से हुआ आयोजन

शिवपुरी। बाल दिवस के अवसर पर अग्रवाल आदर्श मातृशक्ति संगठन द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए रंगारंग कार्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों के साथ मिलकर उत्सव मनाया। प्रतियोगिता परिणामों में महिलाओं की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूबी अग्रवाल, द्वितीय स्थान रिंकी मंगल और तृतीय स्थान प्रतिमा गर्ग ने हासिल किया। वहीं बच्चों की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान राघव अग्रवाल के नाम रहा। सभी विजेताओं को संगठन की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष रेणु सिंघल, उपाध्यक्ष सुमन अग्रवाल, महामंत्री उषा मंगल, कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, प्रचार मंत्री पूजा अग्रवाल और मीना जैन सहित कार्यकारिणी सदस्य पूजा अग्रवाल, प्रतिमा गर्ग, मनीष सिंगल, संगीता सिंघल, आरती अग्रवाल, ऋतु जैन आदि मातृ शक्तियाँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर संगठन द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में मातृशक्ति एवं बच्चों ने मिलकर सांझा टिफिन किया और सामूहिक भोजन के साथ बाल दिवस को मिलजुलकर हर्षोल्लास से मनाया।

No comments: