सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने सभी समाजजनों के किया आभार प्रकट
शिवपुरी- सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन का भव्य अन्नकूट समारोह दीपावली मिलन के रूप में स्थानीय स्वर्ण वाटिका छत्री रोड़ पर गत दिवस संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन एवं बजरंग दल के नगर अध्यक्ष व जय बजरंग ज्वैलर्स संचालक समाजसेवी प्रकाश सोनी ने इस भव्य अन्नकूट समारोह में शामिल समस्त सर्राफा एसोसिएशन एवं स्वर्ण समाज के प्रति आभार प्रकट किया कि सभी ने सपिरवार इस आयोजन में शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश दिया और समाज विकास के साथ-साथ सर्राफा एसोसिएशन के माध्यम से स्वर्णकार व्यापार को भी मजबूत किया। इस अवसर पर स्वर्णवाटिका के भवय परिसर में बदलते समय के अनुसार बुफेट (मनचाहा व्यंजन मन मुताबिक) के रूप में अन्नकूट प्रसादी की व्यवस्था की जिसमें गरमागरम कढ़ी के साथ रामभाजे की सब्जी के साथ पूड़ी, चावल, मूंग दाल एवं बाजरे की खीर का सभी ने लुत्फ लिया। इस अवसर पर नगर के अन्य गणमान्य नागरिक, बजरंगदल के कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी एवं सर्राफा एसोसिएशन व स्वर्णकार समाज के समाज बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।

No comments:
Post a Comment