---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 18, 2025

विकसित भारत के लिए महिलाओं को आगे आना होगा : नेहा यादव


सप्त शक्ति संगम मातृशक्ति संगोष्ठी सानंद सम्पन्न हुई

शिवपुरी। ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला शिवपुरी द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर खतौरा विद्यालय में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन सानंद सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विकसित भारत के निर्माण में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना, मातृ शक्ति को जागरूक बनाना, समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना आदि उद्देश्य है। अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।मुख्य वक्ता सीमा रजक समाज सेविका  विशिष्ट अतिथि रेखा परिहार (समाज सेविका ) अध्यक्षता कृष्णा प्रजापती ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रजलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ने सप्त शक्ति और भारत के विकास में महिलाओं का योगदान के संबंध और संघ के पंंच परिवर्तन विषय की  जानकारी दी एवं अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा प्रजापती कुटुंब प्रबोधन के संबंध में मार्गदर्शित किया। इस कार्यक्रम में 1 दीदी सहित 150 मातृशक्ति रही, पुरुष अभिभावक 50 उपस्थिति रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की दीदी रक्षा कुशवाह द्वारा और मंच का संचालन कुमारी रक्षा कुशवाहा द्वारा किया गया। आभार विद्यालय की वरिष्ठ दीदी द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments: