---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, November 18, 2025

जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज मनाई जाएगी इंदिरा गांधी जयंती


शिवपुरी-
जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा आज 19 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय, गुना वायपास मोड़, शिवपुरी पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जन्म जयंती मनाई जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा भारत रत्न गुट निरपेक्ष आंदोलन की प्रणेता भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री अमर शहीद वीरांगना इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी जी की जयंती 19 नवम्बर को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल के निर्देश अनुसार जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है 19 नवंबर 2025 को कार्यक्रम का आयोजन गुना बाईपास चौराहे पर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर 1 बजे किया जाएगा, जहाँ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एकत्र होकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी जी के जीवन, विचारों और योगदान पर चर्चा की जाएगी तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, विधायक पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, समस्त पार्षद गण एवं पार्षद प्रत्याशी, समस्त जिला पंचायत जनपद पंचायत सदस्य, पंच- सरपंच, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, पिछड़ा वर्ग विभाग, अनुसूचित जाति विभाग, आदिवासी कांग्रेस, विधि विभाग एवं समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों और नागरिकों से आग्रह किया है कि  वह जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुँचकर श्रद्धांजलि समारोह में भाग कर श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

No comments: