शिवपुरी- शहर के हैप्पीडेज स्कूल मेें प्रॉमिनेंट प्रीमियर लीग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रॉमिनेंट क्लब, हैप्पी क्लब, शिवपुरी क्लब सहित 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सेमीफाइनल डबल में चार टीमों के बीच खेला गया जिसमें सजल व अंचल, अरुण व अविनाश सेमीफाइनल मैच के विजेता रहे। प्रतियोगिता में सजल व अचल ने अरुण अविनाश को 21-16 से हराकर फायनल मैच जीता। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल एवं स्कूल संचालिका गीता दीवान, प्राचार्य अंजू शर्मा द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में आयोजक बैडमिंटन कोच निखिल चौकसे एवं दिलीप वैश्य थे।
शिवपुरी- शहर के हैप्पीडेज स्कूल मेें प्रॉमिनेंट प्रीमियर लीग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रॉमिनेंट क्लब, हैप्पी क्लब, शिवपुरी क्लब सहित 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सेमीफाइनल डबल में चार टीमों के बीच खेला गया जिसमें सजल व अंचल, अरुण व अविनाश सेमीफाइनल मैच के विजेता रहे। प्रतियोगिता में सजल व अचल ने अरुण अविनाश को 21-16 से हराकर फायनल मैच जीता। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल एवं स्कूल संचालिका गीता दीवान, प्राचार्य अंजू शर्मा द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में आयोजक बैडमिंटन कोच निखिल चौकसे एवं दिलीप वैश्य थे।

No comments:
Post a Comment