---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 9, 2025

रोनक इलेवन ने जीता करारखेड़ा प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला



मिक्स इलेवन जबलपुर रही उपविजेता, विजेता टीम को मिला पांच लाख रुपए का इनाम

शिवपुरी। करारखेड़ा प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला शिवपुरी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में खेला गया, जिसमें रोनक इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स इलेवन जबलपुर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को रूपये 5 लाख नकद राशि व शील्ड प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को रूपये 2.5 लाख नकद राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिक्स इलेवन जबलपुर की टीम ने 12 ओवर में 139 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में रोनक इलेवन के बल्लेबाज नासिर अली ने मात्र 24 गेंदों में आतिशी 50 रन ठोकते हुए टीम को 15 गेंद शेष रहते विजयी बनाया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नासिर अली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, जिन्हें रूपये 41,000 नकद राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट बैटर का खिताब रोनक इलेवन के ऋषि पंडित को और बेस्ट बोलर का खिताब शिवान्या इलेवन जबलपुर के रोशन कुमार को मिला।

फाइनल मुकाबले में मप्र शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री के.पी. सिंह कक्काजू मुख्य अतिथि और पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए खेल में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने का संदेश दिया। टूर्नामेंट का सफल आयोजन रवि प्रताप सिंह चौहान और मनु प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में व कामेश शिवहरे, समाजसेवी एवं अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा)तथा राज्य आनंद संस्थान के सहयोग से किया गया। आयोजन समिति में बृजेश सिंह तोमर, शिवा पारमार, अवध चौहान, साकेत पुरोहित, शिवा धाकड़ और साबिर खान, राघवेन्द्र सिंह चौहान, शिवा बुंदेला सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। रोमांचक फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पोलो ग्राउंड पहुंचे। खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन पर तालियों की गूंज देर तक गूंजती रही और मैदान में क्रिकेट का जोश पूरे चरम पर नजर आया।

दिया खेल भावना का परिचय
फाइनल मैच जब जबलपुर मिक्स इलेवन के बहुत कम स्कोर पर जब 6 विकेट गिर गये थे तब बल्लेबाजी करने आये भोपाल के मकबूल हुसैन(भोपाल टाइगर)ने आकर मैच का रुख बदल दिया।रोनक इलेवन के बॉलर आकिब रजा ललितपुर के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए और अंतिम बोल को जानबूझ कर डिफेन्स करके छोड़ दिया जबकि ग्राउंड की हजारों की जनता उन्हें सिर आंखों पर बिठाने लगी थी। मकबूल हुसैन उस बॉल पर भी छक्का जड़ सकते थे मगर उन्होंने कहा कि मैने बॉलर का सम्मान किया है क्योंकि आकिब रजा अच्छे फास्ट बॉलर है और उनका मनोबल गिर जाता व रेटिंग कम हो जाती। शिवपुरी के ग्राउंड पर यह खेल भावना मिसाल बन गयी।

No comments: