पूरे मामले में जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दर्ज एफआईआर निरस्ती की मांग, पुजारी पर लगाए आरोपशिवपुरी- झिरना मंदिर विवाद में रविवार को जिला मुख्यालय पर रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के समर्थन में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के रूप में लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन, जिला कांग्रेस ट्रांसपोर्ट यूनियन, शिवपुरी ट्रक एण्ड ऑपरेटर्स यूनियन, ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस मप्र इकाई शिवपुरी सहित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना व बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज आगे आया और इस पूरे मामले में रिटायर्ड डीएसपी का साथ देते हुए इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए मामले में दोषी के विरूद्ध कार्यवाही एवं दर्ज एफआईआर निरस्त करने को लेकर मांग की। इस संबंध में सभी संस्थानों ने अलग-अलग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर प सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी एसपी ऑफिस में मौजूद रहा।
झिरना मंदिर विवाद में रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार पर दर्ज एफआईआर को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। जहां इन सभी लोगों ने दो बत्ती चौराहा स्थित चिंता हरण हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर एक रैली निकाली और एसपी ऑफिस पर एकत्रित हुए। इस रैली में अभा क्षत्रिय महासभा, लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन, व्यापारी वर्ग और ग्रामीण अंचल के लोगों सहित सर्वसमाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष वाजिद अली, उपाध्यक्ष शहीद भाई, औसाफ भाई, अखलाक खान, समीर पाशा, राजा खान, साबिर खान, नूर खान, हीरा खान, आमिर टाटू भाई, अकील भाई, वहीं लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन से अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, मर्दी भाई, सन्नू भाई मिस्त्री, हुकुमचंद कल्लू शिवहरे, नीरज कुशवाह, राहुल शिवहरे, कैलाश मंगल राठौर, बंटी खान, आरिफ कुरैशी, बाईसराम शिवहरे, राहुल सैन, पवन शिवहरे एवं फ्रूट यूनियन अध्यक्ष अकबर राइन, असलम भाई, वीरेंद्र खटीक, राकेश धाकड़, चंदन खटीक, राजेंद्र धाकड़, रफीक भाई, सलीम भाई, महेश भाई, गोकुल धाकड़, बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष मदन सेजवार मट्टू पार्षद, पूर्व पार्षद अरुण शर्मा, शराफत भाई, पूर्व पार्षद सफदर बेग मिर्जा, शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष सूबेदार ङ्क्षसह कुशवाह (मुन्नाराजा) व अखिल भारतीय क्षत्रि महासभा जिलाध्यक्ष सुनीत सिंह चौहान, करणी सेना से प्रदेश पदाधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय बन्धु मौजूद रहे।
ज्ञापन में बताया एफआईआर झूठी व भ्रामक, राजनीतिक दबाब में हुआ मामला दर्ज, हो निरस्त
ज्ञापन में कहा गया है कि रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार पर दर्ज एफआईआर झूठी और भ्रामक है। आरोप है कि यह एफआईआर झिरना मंदिर के पुजारी बलराम उर्फ लक्ष्मण दास उर्फ कम्मो गुर्जर द्वारा राजनीतिक दबाव में दर्ज कराई गई है और इस एफआईआर को निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि झिरना मंदिर को लेकर जिस दिन का विवाद बताया जा रहा है, उस दिन फरियादी (पुजारी) स्वयं रिटायर्ड डीएसपी श्री सिकरवार के नबाब साहब रोड़ स्थित निवास पर आया था, वहां उसे ससम्मान बैठाकर चाय-पानी कराया गया और पूरा पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। इसके साथ ही उपस्थित समस्त संगठनों के द्वारा पुजारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि झिरना के पुजारी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में एसएएफ जवान की हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है और राजेंद्र गुर्जर गैंग से जुड़ा रहा है। इसके अतिरिक्त, पुजारी ने मंदिर पर बलपूर्वक कब्जा कर शासन की अनुमति के बिना अवैध निर्माण कराए हैं और मंदिर परिसर में व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पुजारी ने अपने प्रभाव और राजनीतिक संपर्कों का उपयोग करते हुए रेंजर माधव सिंह सिकरवार के पिता के खिलाफ भी एक झूठा मामला दर्ज कराया है, जिसका उद्देश्य प्रशासन पर दबाव बनाना था। इस मामले में थाना सतनवाड़ा में दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।


No comments:
Post a Comment