जगतगुरु आनंदेश्वर महाराज मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थितशिवपुरी। प्रकाश पर्व दीपावली के उपरांत ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को राधिका पैलेस मैरिज गार्डन में एक भव्य दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति, युवा और बच्चों सहित सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे। भव्य दीपावली मिलन समारोह में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ही समाज के वृद्ध जनों को माला पहनकर उनका अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जगतगुरु श्री आनंदेश्वर जी महाराज, एडवोकेट जगदीश प्रसाद शर्मा ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज अध्यक्ष, समाजसेवी एवं पूर्व ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अशोक प्रेमी, महासचिव डॉ.मुन्नालाल शर्मा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्वालियर से पधारे ब्रह्मभट्ट समाज के गौरव अखाड़ा परिषद के जगदगुरु श्री आनंदेश्वर जी महाराज ने ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऋगवेद में ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण का उल्लेख मिलता है जिसमें लिखा गया है कि ब्रह्मभट्ट द्विजा श्रेष्ठा ब्रह्मा जी के 10 मानस पुत्रों में ब्रह्मभट्ट को प्रथम श्रेष्ठ मानस पुत्र माना गया है।
ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण और देवता समूची प्रकृति के कण-कण में व्याप्त है। समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए ग्वालियर से पधारे समाजसेवी अशोक प्रेमी ने कहा कि हमारे समाज के अलावा अन्य समाज के लोग हमें आमंत्रित करने में गौरव महसूस करते हैं मैं भी समाज बंधुओ से निवेदन करूंगा कि हम भी क्यों ना सभी समाज के लोगों को अपने आयोजन में आमंत्रित किया करें। इसके अलावा एडवोकेट जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा समाज की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज ने प्रगति की है और हम लगातार प्रगतिशील हैं आगे भी ऐसे ही प्रगति की ओर अग्रसर होते रहे इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने रहना आवश्यक हैं। कार्यक्रम के उपरांत स्नेह भोज के रूप में अन्नकूट भंडारा का आयोजन भी किया गया था जहां पर लोगों ने स्वादिष्ट अन्नकूट का आनंद लिया।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment