---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 22, 2025

कॉमरेड क्रिकेट क्लब ने खाटू श्याम को 14 रनों से हराया तो दूसरे मुकाबले में स्टार इंडिया बनी विजेता


वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा की स्मृति में इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन 7 विकेट से हारी राघव इलेवन

शिवपुरी-पोलो ग्राउंड पर तीसरी बार आयोजित हो रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा की स्मृति में इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर, राजेंद्र शिवहरे, कप्तान यादव ने स्व. जयकिशन शर्मा के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जयकिशन शर्मा पुत्र लालू शर्मा, हरिवल्लभ शर्मा सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
आज पहला मुकाबला कॉमरेड क्रिकेट क्लब और खाटू श्याम के बीच खेला गया। जिसमें कॉमरेड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। खाटू श्याम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने दो विकेट प्राप्त किए। रमन आदित्य ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। 167 रनों का पीछा करने उतरी खाटू श्याम की टीम की ओर से दानेश 38, राहुल बाथम 26 और आनंद ने 12 रनों का योगदान दिया और इस मैच में कामरेड व्हाट ने 14 रनों से यह मुकाबला जीत लिया और अगले मैच के दौर में प्रवेश किया। वहीं आज के दिन का दूसरा मुकाबला खेलने से पूर्व इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल पुरानी के अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, प्रकाश सोनी रहे वहीं दूसरा मुकावला स्टार इंडिया और राघव इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर राघव ऐलवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 रन बनाऐं। जिसमें सर्वाधिक रन कृष्णा ने 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्टार इंडिया के और शानदार गेंदबाजी करते हुए शब्बीर खान ने 4 विकेट प्राप्त किए और यह मुकाबला स्टार इंडिया ने 7 विकेट से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच  के एम्पायर नरेन्द्र मुद्गल और दीपक सोनी, स्कॉलर नीरज वर्मा और भानू मांझी, कमल सिंह बाथम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेल विभाग शिवपुरी एवं इस मौके पर गिरीश मिश्रा मामा उपस्थित रहे।

No comments: