शिवपुरी- अवैध रूप से वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा में होने वाली वन कटाई को लेकर वन विभाग को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि वनों को काटकर उसकी अवैध तस्करी की जा रही है जिसे लेकर तत्काल वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव, सामान्य वनमण्डल उप वनमण्डलाधिकारी उप वनमण्डल आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाडा माधव सिकरवार के द्वारा वन परिक्षेत्रांतर्गत अवैध वन कटाई को लेकर कार्यवाही करते हुए मौके से 7 मोटरसाईकिल एवं 2 साईकिलों को जब्त किया है। इस कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार लगातार वन सीमा परिक्षेत्र सतनबाड़ा में अवैध रूप से वन कटाई होने को लेकर सूचनाऐं मिल रही थी। जिस पर वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा अंतर्गत आने वाली वन सीमा मोहनी और डोंगरी में अवैध रूप से वन कटाई होने की जानकारी मिली जिस पर तत्काल वन विभाग के वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव, सामान्य वनमण्डल उप वनमण्डलाधिकारी उप वनमण्डल आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाडा माधव सिकरवार के निर्देशन में वन टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे और वन टीम में शामिल परिक्षेत्र सहायक मगरोनी सतीश मौर्य, संदीप लिटोरिया एवं अन्य स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर डोंगरी एवं मोहनी क्षेत्र से 7 मोटर साईकल एवं जिसमें लगभग 3-4 क्विंटल खैर एवं सतकठा जलाऊ लकडी भरी हुई थी एवं खोडन, डोंगरी क्षेत्र से 2 साईकल जिसमें लगभग 50-50 कि.ग्रा खैर एवं सतकठा लकडी के साथ जप्त करते हुये वैधानिक कार्यवाही की गई। वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा में अवैध रूप से वन कटाई को लेकर हुई इस कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है तो वहीं दूसरी और लगातार वन सीमा में अवैध गतिविधियों को लेकर वन विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है और आगे भी लगातार कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment