---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 7, 2025

शिवपुरी में बीजेपी का संगठन मंथन, डॉ. निशांत खरे के नेतृत्व में बूथ स्तर की मजबूती पर फोकस


संगठनात्मक विषयों पर गंभीर मंथन: शिवपुरी रेस्ट हाउस में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर संभाग के संगठन प्रभारी डॉ. निशांत खरे के मार्गदर्शन में आज शिवपुरी रेस्ट हाउस पर जिला संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठनात्मक विषयों पर गंभीर और सारगर्भित चर्चा की गई, जिसका उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाना था।
बैठक के दौरान, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत, जिला संगठन के विभिन्न पहलुओं, आगामी कार्ययोजनाओं और बूथ स्तर की मजबूती को लेकर विस्तृत मंथन हुआ। संगठनात्मक विषयों पर हुए विचार-विमर्श से यह तय किया गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक सरकारी योजनाओं और पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के लिए और अधिक सक्रियता से कार्य करना होगा। बैठक में क्षेत्र के सम्मानित विधायकगण, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा महामंत्री विधानसभा, मंडल अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। डॉ. निशांत खरे ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर और समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

No comments: