---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 3, 2025

उत्कृष्ट कार्यों को लेकर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी का श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति व शिवपुरी विकास मंच ने किया सम्मान



शिवपुरी
- लगभग शिवपुरी जिले में तीन वर्ष के अविस्मरणीय जनसेवा और शासन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने वाले कलेक्टर रविन्द्र चौधरी की उत्कृष्ट सेवा कार्यों को लेकर समाजसेवी संस्था श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति एवं शिवपुरी विकास मंच, व्यापारिक संस्था कैट एसोसिएशन के द्वारा पृथक-पृथक अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए सम्मान किया गया।

इस अवसर पर श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति एवं शिवपुरी विकास मंच अध्यक्ष तेजमल सांखला, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा, एवं कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.पवन जैन, महासचिव सौरभ सांखला, प्रचार सचिव बृजे दुबे, गोपाल गौड़, रवि शर्मा, जिनेन्द्र जैन, मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल) आदि के द्वारा कलेक्टे्रट पहुंचकर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को अभिनंदन पत्र सौंपते हुए सम्मानित किया गया। इस सम्मान पत्र में  कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों को उल्लेखित किया गया है।

इस अभिनंदन पत्र में संस्था के द्वारा उल्लेख किया गया कि आपके द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाकर, जनसुनवाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में  स्वयं के द्वरा जिम्मेदारी संभालते हुए जनता के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करना, गरी, निर्धन, निराश्रित एवं आदिवासी वर्ग के लिए सदैव तत्पर रहकर कार्य करना, इसके अलावा देश की यशस्वी महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के द्वारा उत्कृष्ट कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट व श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ऐतिहासिक श्रीमद् भागवत कथा जिसमें लाखों लोगों की उपस्थिति रही वह अनुशासित और सफल आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराना शामिल है, 

इन उपलब्धियों से जिलाधीश रविन्द्र चौधरी के द्वारा अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से अंचल शिवपुरी के नाम को गौरान्वित किया। इन सभी उपलब्धियों को लेकर समाजसेवी संस्था श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति एवं शिवपुरी विकास मंच, व्यापारिक संस्था कैट एसोसिएशन के द्वारा पृथक-पृथक अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए सम्मान किया गया। अभिनंदन से ओतप्रोत कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा सभी संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और सभी का यह सहयोग निरंतर बना रहे यही अपेक्षा व्यक्त की। अंत में इस दौरान कलेक्टर व अन्य स्टाफ को मिष्ठान का वितरण भी किया गया।

No comments: