---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 1, 2025

विश्व एड्स दिवस : हम सबने ठाना है एडस को दूर भगाना है नारों से गूंज उठी सडकें


न्यायाधीश एवं बरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया पैदल मार्च किया, स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली

शिवपुरी-विश्व एडस दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा रैली आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संकल्प समाज सेवी संस्था एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में हम सबने ठाना है एडस को दूर भगाना है जैसे नारों से जन जागरूकता लाने का कार्य किया गया। रैली में न्यायाधीश सहित स्वास्थ्य विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों ने भी पैदल मार्च किया।

उल्लेखनीय है कि आज 1 दिसम्बर को पूरे विश्व में एडस दिवस का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में शिवपुरी में भी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसे माननीय न्यायाधीश वरिष्ठ खंड सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रंजना चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता पाल, जिला क्षय सह नोडल अधिकारी एडस डॉ प्रदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा रैली के साथ ही पैदल मार्च किया। रैली शिवपुरी शहर के मुख्य मार्ग राजेश्वरी रोड, गुरूद्वारा चौराह होते हुए माधव चौक चौराहे पर पहुंची जहां मानव श्रृखंला बनाकर एडस के विरूद्ध लडने हेतु एक जुटता का संदेश दिया गया उसके बाद रैली परदेश जाकर करो कमाई लेकिन एडस न लाना भाई, सही और पूरी जानकारी दूर रखे एडस की बीमारी जैसे नारे गुंजयमान करते हुए कोर्ट रोड से कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उसका समापन अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा सभी को दिए साधुवाद के साथ हुआ। रैली में शम्मिलित एएनएम, आशा कार्यकर्ता, समाज सेवी, कर्मचारी खासे उत्साहित होकर नशा मुक्ति और एडस से बचाव हेतु नारों के माध्यम से आम जन से अपील करते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में जिला मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा, सुनील जैन, कमल बाथम, राहुल गुप्ता, शादिक खान, नीरज शर्मा सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

No comments: