---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 24, 2025

पोहरी रोड़ पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों के अधिकारों का हो रहा शोषण


निर्माणाधीन सड़क में कार्यरत कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, ईपीएफ ईएसआई का नहीं मिला लाभ

शिवपुरी- श्रम एवं रोजगार विभाग के द्वारा यह साफ निर्देश दिए गए है कि जो भी मजदूर हो उसे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए ईपीएफ(कर्मचारी भविष्य निधि) एवं ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा)के रूप में संंबंधित ठेकेदार के द्वारा मजदूरों का पंजीयन कराया जाना आवश्यक होता है लेकिन इन दिनों मजदूरों के अधिकारों का सरेआम संबंधित ठेकेदारों के द्वारा शोषण किया जा रहा है और इसके कारण कभी कभार हादसा होने के बाद मजदूर व उसका परिवार इस योजना से वंचित हो जाता है। इसी प्रकार की एक घटना शिवपुरीजिले के पोहरी रोड़ पर हो रहे सड़क निर्माण के दौरान घटित हुई जहां बीते रविवार-सोमवार को ग्राम परिच्छा निवासी मोहन यादव पुत्र दौलतराम यादव उम्र 37 वर्ष बीते 6 सालों से तोमर बिल्डर्स के डम्फर पर चालक के रूप में कार्य करते हुए सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। 

हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस थाना पोहरी में सड़क दुर्घटना को लेकर एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन अब यह परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है। यहां मृतक मोहन यादव के भाई प्रकाश यादव ने बताया कि घटना बीती 22 दिसम्बर की है जब रात्रि के समय करीब 2:30 बजे उसका छोटा भाई मोहन यादव पोहरी-परिच्छा सड़क निर्माण के कार्य में काम कर रहा था, रात पर प्रकाश जब अपने भाई मोहन यादव को लेने के लिए निर्माणाधीन साईड मारौरा अहीर नई पानी की टंकी के पास पहुंचा और तभी डम्फर क्रं.एमपी 07 एचबी 5062 के वाहन चालक के द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए मोहन को टक्कर मार दी और मौके पर ही डम्फर का पिछले पहिए की चपेट में आने से मोहन की मौत हो गई।

ठेकेदार और निर्माणाधीन कंपनी की है लापरवाही, मजदूरों का किया जा रहा है शोषण
बताना होगा कि इन दिनों पोहरी रोड़ पर सड़क निर्माण का कार्य तोमर बिल्डर्स के द्वारा किया जा रहा है और पूरे कार्य को ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है जिसके चलतो यहां मजदूरों का शोषण भी हो रहा है। देखा जाए तो इस पूरे सड़क निर्माण के दौरान यदि नियमों की बात करें तो हरेक मजदूर को काम के बदले उसके बैंक खाते में वेतन दिया जाना चाहिए लेकिन यहां हाथों में काम करने के बदले पैसे दिए जाते है जो कि नियमों का उल्लंघन है जिसमें ना तो किसी मजदूर को ईपीएफ(कर्मचारी भविष्य निधि) एवं ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) का लाभ दिया जा रहा है और ना ही उनका श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आवश्यक पंजीयन कराया जा रहा, यदि यहां मृतक मोहन यादव का भी ईपीएफ(कर्मचारी भविष्य निधि) एवं ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) के रूप में पंजीयन होता तो उसे फौरी तौर पर आर्थिक रूप से मदद मिलती और भविष्य में अन्य मजदूरों को भी इसका लाभ होता। 

लेकिन यहां संबंधित ठेकेदार के द्वारा मजदूरों के अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए शोषण हो रहा है और संबंधित ठेकेदार के द्वारा यह मनमानी की जा रही है। ऐसे में जनचर्चा है कि पोहरी सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों के अधिकारों का डांका डालने वाले और नियमों की अव्हेलना करने वाली संबंधित निर्माण एजेंसी तोमर बिल्डर्स को ब्लैक लिस्टिेड किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कहीं इस तरह की घटना को होने से समय रहते रोका जा सके।

No comments: