---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 10, 2025

थाना नरवर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को पांच घन्टे मे किया गिरफ्तार


शिवपुरी
-थाना नरवर पुलिस के द्वारा दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को घटना के पांच घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह कार्य पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, एएसपी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर विनय यादव के द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना नरवर में फरियादिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंठेगरा ने गत दिवस मंगलवार को उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसके पति मगरौनी मे बटाई बाले खेत पर थे और अपने घर पर अपने बच्चो के साथ अकेली थी, तभी रात्रि 01.00 बजे करीब महिला अपने बच्चो के साथ घर मे टीन सेट के नीचे सो रही थी और अकेला पाकर महिला के पास गांव का छोटू पुत्र प्रताप रजक आया और मुंह दबा लिया तो महिला की नींद खुल गयी, जिस पर छोटू रजक मुझसे बोला कि अगर वह चिल्लाई तो उसके बच्चे को जान से खत्म कर देगा, जिससे डर के मारे महिला चुप रही और इसी धमकी की बदौलत छोटू रजक ने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, बाद में महिला ने शोर मचाया तो परिजनों में ससुर व देवर आए और इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी छोटू रजक बहाँ से भाग गया।

इस मामले को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरवर विनय यादव के द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर दुष्कर्म के आरोपी छोटू उर्फ सुनील पुत्र प्रताप सिह रजक निवासी कठेंगरा को घटना के 05 घन्टे में ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करेरा पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव, उनि जूली तोमर, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, प्रआर, सुनील भार्गव प्रआर. हरिक्रष्ण यादव, आर. परिमाल, रामबीर बघेल, भोला राजावत, गजेन्द्र जाटव, नरेन्द्र मौर्य, अवधेश भारद्वाज, गौरव जाट, सैनिक हुकुम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments: