---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 1, 2025

मुख्यमंत्री के बेटे की शादी में छाया शिवपुरी का लाइव पेंटिंग आर्टिस्ट कलाकार विनय शर्मा


3 घंटे में कैनवास पर बनाई मंडप और नवविवाहित जोड़े की पेंटिंग

शिवपुरी - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बेटे की उज्जैन में हुई सामूहिक शादी तो चर्चा का विषय रही ही। कल यहां बन रही लाइव पेंटिंग ने आए हर मेहमान का ध्यान खींचा। विवाह स्थल पर ही इंदौर के आर्टिस्ट विनय शर्मा ने महज 3 घंटे में नवविवाहित जोड़े की तस्वीरों को ब्रश से कैनवास पर उतार लिया।
विनय के परिजन शिवपुरी निवासी राम सनेही शर्मा (रौकी)ने बताया कि विनय शर्मा उम्र 30 वर्ष बचपन से पेंटिंग करते हैं। कहने को तो एक स्कैच आर्टिस्ट और कार्टूनिस्ट हैं, लेकिन पिछले तीन साल से शादियों में लाइव पेंटिंग कर रहे हैं। एक परिचित के माध्यम से इवेंट कंपनी के जरिए मुख्यमंत्री यादव के बेटे की शादी तक पहुंचे। कल से पहले मेहंदी समारोह में लाइव पेंटिंग कर चुके हैं। विनय ने बताया कि हर बार लाइव पेंटिंग में करीब 5 घंटे लगते हैं, लेकिन कल महज 3 घंटे में तैयार की और सभी को पसंद भी आई। कई मेहमान भी आकर लाइव पेंटिंग होते देख रहे थे। इससे पहले उच्च न्यायालय के जज के यहां भी शादी में लाइव पेंटिंग बना चुके हैं। वे कहते हैं कि इवेंट वालों के माध्यम से काम मिलता है। विनय शर्मा की इस पेंटिंग को ना केवल सीएम ने सराहा बल्कि अन्य कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी इस प्रतिभा की प्रशंसा की।

No comments: