---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 6, 2025

दूरस्थ आदिवासी ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याय बनी मोबाइल मेडीकल यूनिट


पीएम जनमन आदिवासी न्याय महा अभियान हो रहा संचालन

शिवपुरी-प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत जिले में संचालित 10 मोबाइल मेडीकल यूनिट दूरस्थ आदिवासी ग्रामों में रहने वालों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का पर्याय बन चुकी है। एमएमयू द्वारा जनवरी 2025 से जिले के 435 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में 5342 शिविरों का आयोजन कर 1 लाख 67 हजार 703 आदिवासियों को उपचार मुहैया कराया है।

उल्लेखनीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं से 5 किमी दूरस्थ आदिवासी ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु 10 मोबाइल मेडीकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इन मोबाइल मेडीकल यूनिट के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव उपरांत जांच, क्षय रोग परीक्षण व उपचार, कैंसर रोग परीक्षण, कुपोषण परीक्षण,एनीमिया, सिकल सैल, एनसीडी, टीकाकरण, परिवार नियोजन साधनों का वितरण सहित 14 प्रकार की पैथलांजी जांच इत्यादि स्वास्थ्य सेवाएं सहरिया-आदिवसियों को प्राप्त हो रही है। मोबाइल मेडीकल यूनिट द्वारा शिवपुरी जिले में जनवरी 2025 से 435 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों 5342 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर 1 लाख 67 हजार 703 आदिवासियों को उपचार मुहैया कराया है तथा 1 लाख 420 पैथलॉजी जांच की है।

No comments: