सैकड़ो भक्त लगा रहे है सामूहिक दंडवत परिक्रमाशिवपुरी- राधा रानी सेवा समिति द्वारा द्वितीया बार शिवपुरी जिले से सैकड़ों भक्तों के साथ गोवर्धन मथुरा (उ.प्र.)गिरिराज जी पर्वत की सामूहिक दंडवत परिक्रमा 31 दिसंबर से प्रारंभ होकर निरंतर चार दिवसीय यात्रा रहेगी।
राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में गोवर्धन जी की नि:शुल्क दंडवत यात्रा 31 दिसंबर को मानसी गंगा से प्रारंभ होगी। दंडवती परिक्रमा जिसमें भक्त दंडवत प्रणाम करते हुए परिक्रमा पूरी करते हैं। यह कठिन और पवित्र मानी जाती है।भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन होता है।जिसमें समिति के सदस्य एवं श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्री हनुमान चालीसा बागेश्वर धाम भक्तों द्वारा मंगलवार को श्रीराधे सेवा सदन गोवर्धन में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भव्य रूप में पावनधाम में किया जाएगा और 4 जनवरी 2026 को पूर्ण करने के उपरांत ब्राह्मण एवं साधु भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समस्त आगंतुक परिक्रमार्थी सदस्यों की स्वच्छ पेयजल, भोजन एवं आवास व्यवस्था समिति द्वारा निशुल्क रहेगी। राधा रानी सेवा समिति ने श्रद्धालु भक्तों से परिक्रमा में भाग लेने का अनुरोध किया है।

No comments:
Post a Comment