---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 20, 2025

पी जी कॉलेज में शुरू हुआ टैली का अल्पाअवधि स्वरोजगारोंमुखी प्रशिक्षण


शिवपुरी।
विगत दिवस प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय,शिवपुरी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को टैली अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी कम्पूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पुनीत कुमार द्वारा मॉ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की फोटो  पर माल्यार्पण करके की गई। इस अवसर पर डॉक्टर पुनीत  कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन किस प्रकार से विद्यार्थीयों को स्वरोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण देने हेतु प्रयासरत है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक शेखर कुलश्रेष्ठ के द्वारा टैली के संबंध में जानकारी दी गई तथा इस प्रशिक्षण से होने वाले लाभ को भी विद्यार्थीयों के साथ साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पुनीत कुमार द्वारा की गई तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टी पी ओ डॉ ममता रानी द्वारा सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में आभार व्यक्त प्रकोष्ठ सह  प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार चिडार द्वारा किया गया।

No comments: