श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग के बैनर तले आयोजित होगी प्रतियोगिताशिवपुरी - जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में आगामी 5 जनवरी से 16 जनवरी तक लगने वाले स्वदेशी मेले में प्रतिभाओं को निखारने के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन श्री गणेश सांस्कृतिक समिति संस्था के बैनर तले आयोजित की जाएगी, इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति के प्रचार सचिव ब्रज दुबे व राजीव शर्मा, मुकेश आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर आगामी 5 से 16 जनवरी तो आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले में प्रतिभाओं को निखारने के लिए नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 8 , 9 एवं 10, जनवरी को डांस प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर, ग्रुप, समय सायं सात बजे से दस बजे तक स्थान स्वदेशी मेला गाँधी पार्क में प्रतुति दी जाएगी। इस दौरान श्री गणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग न्यू ब्लॉक के द्वारा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा लगाया जा रहे स्वदेशी मेले में यह नृत्य प्रतियोगिता कराई जाएगी और विजेताओं को आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पी संस की तरफ से फाइनल विजेता को एवं अन्य लोगों द्वारा आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। स्वदेशी मेला संयोजक सक्षम जैन, सौरभ साँखला, और स्वदेशी जागरण मंच के ज़िला संयोजक गोपाल गौड ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेना चाहे वह होटल शगुन वाटिका, नवग्रह मंदिर के पास, सन्नी ग्राफिक्स न्यू ब्लॉक जल मंदिर के पास, पी संस शोरूम, न्यूब्लॉक पर शुल्क जमा कर अपना पंजीयन करा सकते है।

No comments:
Post a Comment